जेजों दोआबा से अमृतसर के लिए रेलागाड़ी शुरू

माहिलपुर, 17 जनवरी (दीपक अग्निहोत्री): केन्द्र द्वारा गांवों के लोगों को शहरी क्षेत्र से जोड़ने के लिए रेलवे लाईनों का विस्तार किया जा रहा है जिस अधीन जेजों दोआबा रेलवे स्टेशन को लोगों की मांग पर अमृतसर शहर से जोड़ा गया है। यह विचार केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला ने आज पहाड़ी क्षेत्र के गांव जेजों दोआबा से अमृतसर शहर के लिए चली नई रेल गाड़ी को रवाना करते हुए लोगों के जनसमूह को संबोधित करते प्रगट किया गया। जेजों दोआबा रेलवे स्टेशन पर लोगों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए सांपला ने कहा कि अगले दो वर्षों में जेजों रेलवे स्टेशन का बिजलीकरण कर दिया जाएगा जिससे लोगों के समय तथा पैसे की बचत होगी। शहीद भगत सिंह नगर,  (गुरबख्श सिंह महे, हरविन्द्र सिंह) : सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा द्वारा नवांशहर में दोआबा क्षेत्र से शुरू हुई अमृतसर जाने वाली पहली रेलगाड़ी को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इस समय चंदूमाजरा ने कहा कि यह रेल दोआबा क्षेत्र के लोगों के लिए जीवन रेखा साबित होगी। यह रेल सेवा शुरू होने से यहां दोआबा के बड़े क्षेत्र को दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब, दुर्गयाणा मंदिर और राम तीर्थ जैसे पवित्र धार्मिक स्थानों से जोड़ने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से संबंधित व्यापारी भाईचारे द्वारा यह रेल सेवा  शुरू करवाने के लिए कई वार मांग रखी गई थी, जो अब पूरी हो गई है। इस समय स. चंदूमाजरा ने एडीआरएम सुखविन्द्र सिंह को राहों स्टेशन बंगा, गढ़शंकर और हलके से संबंधित रेलवे की समस्याओं को हल करने के लिए हिदायतें जारी की। इस समय रोज़ाना अजीत के ट्रस्टी और गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान और ट्रांसपोर्टर जुगिन्द्र सिंह बनवैत, एमएलए बंगा डा. सुखविन्द्र कुमार सुक्खी व अन्य उपस्थित थे।