गठबंधनों के साथ कांग्रेस तथा अकालियों को नहीं हराया जा सकता : छोटेपुर


चंडीगढ़, 22 जनवरी (एन.एस. परवाना) : अपना पंजाब पार्टी के अध्यक्ष सुच्चा सिंह छोटेपुर ने विचार प्रकट किया है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में पंजाब जैसे संवेदनशील राज्य में कांग्रेस, ‘आप’ तथा अकालियों को हराना संभव नहीं। पंजाब विधानसभा के चुनावों में भी अभी साढ़े तीन वर्ष बाकी पड़े हैं। कांग्रेस सरकार के साथ टक्कर लेने के लिए पंजाब के हितों के साथ प्यार करने वाली छोटी-मोटी पार्टियां सुखपाल सिंह खैहरा की पंजाबी एकता पार्टी, सिमरजीत सिंह बैंस के नेतृत्व वाली लोक इंसाफ पार्टी, रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा की शिरोमणि अकाली दल टकसाली तथा अन्य अकाली ग्रुपों को इकट्ठे करके कोई नया संगठन खड़ा किया जाए, जो एक विधान, एक झंडा तथा एक अध्यक्ष के नाम अधीन इकट्ठे किए जाएं। विधानसभा तथा लोकसभा की सीटें बाद में मिल बैठकर बांट ली जाएं, जो कम से कम संयुक्त कार्यक्रम जनता के सामने रखें। एक सवाल के जवाब में स. छोटेपुर ने पेशकश की कि मुझे अध्यक्षता की ज़रूरत या लालच नहीं मैं किसी भी गंभीर, ईमानदार तथा वरिष्ठ लीडर के नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हूं।