पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु 1200 करोड़ की योजना तैयार : सिद्धू

हरिके पत्तन, 2 फरवरी (रितू कुन्द्रा) : पर्यटन, सभ्याचारक के कैबिनेट मंत्री पंजाब नवजोत सिंह सिद्धू ने विश्व वैटलैंड दिवस मौके पर हरिके हैड वर्कस में करवाए गए कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे और ऐलान किया कि पंजाब सरकार द्वारा एशियन डिवैलप्मैंट बैंक के सहयोग के साथ 1200 करोड़ रुपए खर्च कर राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने लिए एक योजना तैयार की गई है जिस में 150 करोड़ रुपए खर्च कर हरिके वैटलैंड को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी। सिद्धू ने विभाग द्वारा जलगाहों के पक्षियों व लैंड सकेप संबंधी लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इस मौके उनके साथ पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल व जीरा के विधायक कुलबीर सिंघ व इन्द्रजीत सिंह जीरा भी उपस्थित थे। सिद्धू ने कहा कि हरिके वैटलैंड को टूरिज़म के तौर पर स्थापित करने लिए माहरों द्वारा एक व्यापक योजना तैयार की गई है जोकि पर्यावरण व पक्षी प्रेमियों लिए अक्रक्षण का केन्द्र बनेगी। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही पर्यटकों को ई-रिक्शा, साइकिल व बोटिंग आदि सुविधाएं व अन्य सुविधाएं प्रदान करवाई जाएगी। इस मौके विधानसभा क्षेत्र जीरा व पट्टी में सीवरेज डालने लिए 20-20 करोड़ रुपए की राशि देने का भी उन्होंने ऐलान किया गया। इस मौके टूरिज़म व सभ्याचारक विभाग के पिंरसीपल सैक्रेटरी विकास प्रताप व डिवीजनल वन विभाग के अधिकारी श्रीमती कल्पना-के, डायरैक्टर टूरिज़म एम.एस. जग्गी, सुखविंदर सिंह सिद्व, सुखराज सिंह किरतोवाल व अन्य उपस्थित थे। नवजोत सिंह सिद्व के समक्ष क्षेत्र पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल व जीरा के विधायक कुलबीर सिंह ने हरिके वैटलैंड की ज़मीन पर कुछ लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्ज़ों का मुद्दा उठाया, जिस पर सिद्धू ने कहा कि वह यह मामला व मुख्यमंत्री पंजाब के समक्ष गंभीरता से रखेंगे।