पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने एक बार फिर साधा निशाना 

नई दिल्ली, 08 फरवरी - मोदी सरकार का आखिरी बजट सत्र चल रहा है। बृहस्पतिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राफेल डील और कांग्रेस पर निशाना साधा। संसद में पीएम मोदी ने अपने लंबे-चौड़े भाषण में इस पर सफाई दी। जिसे लेकर आज राहुल गांधी ने प्रेस कान्फ्रेंस की और एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने राफेल डील में पूरी तरह हस्तक्षेप किया और अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश का रुपया चोरी किया है। मैं पीएम मोदी को चोर नहीं कहना चाहता लेकिन क्योंकि यह सच है इसलिए कहना पड़ रहा है। उन्होंने एक अखबार में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पीएमओ ने सीधे तौर पर अनिल अंबानी को कान्ट्रैक्ट दिलाया है। इसके लिए पीएम मोदी खुद भी फ्रांस गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सीधे तौर पर इस डील से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश को कमजोर किया है। रॉबर्ड वाड्रा पर चल रही जांच को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता में है, उसकी जिस पर इच्छा करे वह केस चलाए। चाहे वह वाड्रा पर चलाए, चाहे वह चिदंबरम पर चलाए लेकिन जरूरी है कि राफेल पर भी जांच की जाए।