मोहाली के गुरुघरों में अब तक 700 के लगभग जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों ने ली शरण


एस.ए.एस. नगर, 19 फरवरी (नरेन्द्र सिंह झामपुर): गत दिवस पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले के बाद पूरे भारत में जहां पाकिस्तान के प्रति रोष व्याप्त है, वहीं भारत में कई स्थानों पर कश्मीरी विद्यार्थियों को भी झड़पों का सामना करना पड़ा है और देहरादून में उनके साथ हुई झड़प के बाद भारी संख्या में विद्यार्थी मोहाली में विभिन्न गुरुघरों में आ गए हैं, जिसमें उनके रहने व खाने-पीने का प्रबंध गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों द्वारा किया जा रहा है और उन्हें जम्मू-कश्मीर तक सुरक्षित घर पहुंचाने का कार्य खालसा ऐड द्वारा किया जा रहा है। आज मोहाली स्थित गुरुद्वारा साचा धनु साहिब से समूह संगत व अध्यक्ष परमजीत सिंह गिल, समूची प्रबंधक कमेटी के सहयोग से 150 के लगभग विद्यार्थियों को लंगर परोस कर जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया गया। जम्मू-कश्मीर विद्यार्थी संगठन के अध्यक्ष ख्वाज़ा इदरत ने बताया कि वह गत रात्रि अपने साथियों के साथ गुरुघर रात काटने के लिए आए थे और गुरुघर में सभी विद्यार्थी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आज गुरुद्वारा कमेटी द्वारा खालसा ऐड की सहायता से 12 बसों में इन विद्यार्थियों को जम्मू-कश्मीर उनके घर भेजा जा रहा है। अब तक 700 के लगभग विद्यार्थी मोहाली के गुरुघरों में रहने के पश्चात् जम्मू रवाना हो गए। समूह विद्यार्थियों ने कहा कि पंजाब के शांत माहौल के कारण वे आज अपने घर सही सलामत पहुंच रहे हैं।