5 आई.ए.एस. और 34 पी.सी.एस. अधिकारियों के तबादले और तैनातियां


चंडीगढ़, 19 फरवरी (अ.स.): पंजाब सरकार ने 5 आई.ए.एस. और 34 पी.सी.एस. अधिकारियों के तबादले व तैनातियों के आदेश जारी किए हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि आई.ए.एस. अधिकारियों में स. गगनदीप सिंह बराड़ को विशेष सचिव, कृषि विभाग, स. अरविन्द पाल सिंह संधू को विशेष सचिव, पशु व मछली पालन और डेयरी विकास विभाग व अतिरिक्त चार्ज विशेष सचिव, संसदीय मामले, श्री संदीप कुमार को सब-डिवीज़न मैजिस्ट्रेट, बरनाला, श्रीमती अमनप्रीत कौर संधू को सब-डिवीज़न मैजिस्ट्रेट, तपा, स. हरबीर सिंह को कमिश्नर, म्यूंनिसिपल कार्पोरेशन होशियारपुर लगाया गया है।
इसी तरह पी.सी.एस. अधिकारियों में स. गुरमीत सिंह को सचिव, पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टैक्नीकल एजूकेशन व औद्योगिक सिखलाई विभाग, श्री राजेश त्रिपाठी को अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर, (जनरल) संगरूर, स. जगविन्द्रजीत सिंह ग्रेवाल को अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर, (जनरल) रूपनगर, स. रविन्द्र सिंह को अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) फिरोज़पुर, दलजीत कौर को अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर, (विकास) कपूरथला, स. राजदीप सिंह बराड़ को अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर, (जनरल) मानसा, स. अनमोल सिंह धालीवाल को सब-डिवीज़न मैजिस्ट्रेट, पट्टी, श्री ज्योति बाला को सहायक कमिश्नर (शिकायत निवारण), होशियारपुर व अतिरिक्त चार्ज सहायक कमिश्नर (जनरल), होशियारपुर, स. राजपाल सिंह को सब-डिवीज़न मैजिस्ट्रेट, बाघापुराणा, स. हरदीप सिंह धालीवाल को सहायक कमिश्नर, (जनरल) तरनतारन, स. बरजिन्द्र सिंह को डिप्टी डायरैक्टर, शहरी स्थानीय निकाय, जालन्धर व अतिरिक्त चार्ज सहायक कमिश्नर, (जनरल) जालन्धर, स. दरबारा सिंह को सचिव, क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट अथार्टी, अमृतसर, अनुप्रिया जौहल को स्टेट अफसर, पटियाला विकास अथार्टी, पटियाला व अतिरिक्त चार्ज सहायक कमिश्नर, (शिकायत निवारण) पटियाला, स. नवराज सिंह बराड़ को लैंड एक्यूइजीशन कुलैक्टर, लोक निर्माण विभाग (बी. एंड आर.) जालन्धर व अतिरिक्त चार्ज सहायक कमिश्नर, (शिकायत निवारण) जालन्धर, स. हरदीप सिंह को सहायक कमिश्नर, (जनरल) फरीदकोट व अतिरिक्त चार्ज सचिव, क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट अथार्टी, फरीदकोट, स. सतवंत सिंह को सब-डिवीज़न मैजिस्ट्रेट, धूरी, स. कंवलजीत सिंह को अतिरिक्त मुख्य प्रशासक, जालन्धर विकास अथार्टी, जालन्धर, स. कुलप्रीत सिंह को सब-डिवीज़न मैजिस्ट्रेट, खंडूर साहिब, श्री राजेश कुमार शर्मा को संयुक्त कमिश्नर, म्यूंनिसिपल कार्पोरेशन लुधियाना, स. राम सिंह को सब-डिवीज़न मैजिस्ट्रेट, जैतो, श्री शिव कुमार को सहायक कमिश्नर, (जनरल) शहीद भगत सिंह नगर, स. गुरसिमरन सिंह ढिल्लों को सब-डिवीज़न मैजिस्ट्रेट, डेरा बाबा नानक व अतिरिक्त चार्ज सब-डिवीज़न मैजिस्ट्रेट, कलानौर व अतिरिक्त चार्ज अतिरिक्त मुख्य प्रशासक, डेरा बाबा नानक विकास अथार्टी, अल्का को स्टेट अफसर, जालन्धर विकास अथार्टी, जालन्धर, श्रीमती हरकीरत कौर चन्ने को संयुक्त कमिश्नर, म्यूंनिसीपल कार्पोरेशन, पटियाला, पूनम प्रीत कौर को सहायक कमिश्नर, (जनरल) लुधियाना, श्री अंकुर महिन्द्रू को संयुक्त कमिश्नर, म्यूंनिसीपल कार्पोरेशन, लुधियाना, श्री दीपक रुहेला को सहायक कर व आबकारी विभाग कमिश्नर-2, लुधियाना, श्री केशव गोयल को सब-डिवीज़न मैजिस्ट्रेट, जलालाबाद, स. रनदीप सिंह हीर को सब-डिवीज़न मैजिस्ट्रेट, मौड़, स. इस्मत विजय सिंह को सहायक कमिश्नर, (जनरल) पटियाला, अमनदीप कौर-3 को सब-डिवीज़न मैजिस्ट्रेट, दीनानगर, श्री तरसेम चंद को उप-सचिव, वित्त विभाग, स. जसप्रीत सिंह को लैंड एक्यूजीशन कुलैक्टर, इंप्रूवमैंट ट्रस्ट, लुधियाना और स. रनदीप सिंह को सहायक कमिश्नर (शिकायत निवारण) अमृतसर के रूप में तैनात किया गया है।

#5 आई.ए.एस.