आई.जी. उमरानंगल को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

फरीदकोट, 26 फरवरी (जसवंत सिंह पुरबा): बहबल कलां व कोटकपूरा गोलीकांड में अदालत ने पंजाब पुलिस के एक आई.जी. परमराज सिंह उमरानंगल को 12 मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस रिमांड खत्म होने पर आई.जी.उपरानंगल को इलाका मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। बता दें कि आई.जी. को जांच टीम द्वारा 18 फरवरी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। पहले चार दिन का रिमांड और फिर तीन दिनों के पुलिस रिमांड के पश्चात् जांच टीम द्वारा उमरानंगल के पुलिस रिमांड की मांग नहीं की गई। न्यायाधीश एकता उप्पल की अदालत द्वारा उमरानंगल को 12 मार्च को जेल भेज दिया गया। जांच टीम ने दावा किया है कि सात दिनों के रिमांड दौरान आई.जी. उमरानंगल से कोटकपूरा में घटित हुए गोलीकांड के बारे में खुलासे हुए हैं। उमरानंगल को पटियाला जेल में रखा जाएगा जबकि बहबल कांड में गिरफ्तार किए गए पूर्व एस.एस.पी. चरणजीत शर्मा भी पटियाला जेल में नज़रबंद हैं। इस दौरान विशेष जाँच टीम द्वारा आज स्थानीय पुलिस लाईन में एस.पी. बिक्रमजीत सिंह व थाना बाजाखाना के पूर्व एस.एच.ओ. अमरजीत कुलार से लंबी पूछताछ की गई। जांच टीम इन अधिकारियों को गिरफ्तार करना चाहती थी पर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने 21 मई तक इनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई हुई है।