भारत में खसरा टीकाकरण अभियान से हजारों बच्चों की जान बची : अध्ययन 

नई दिल्ली, 7 मार्च (भाषा) : भारत के खसरा टीकाकरण अभियान से 2010 से 2013 के बीच हजारों बच्चों की जान बचाने में मदद मिली है। एक नये अध्ययन में यह बात सामने आई। ईलाइफ पत्रिका में प्रकाशित परिणामों के अनुसार खसरा टीकाकरण अभियान से 2010 से 2013 के दौरान भारत में 41 हजार से 56 हजार तक बच्चों को बचाने में मदद मिली। कनाडा स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के प्रभात झा समेत अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि जिन राज्यों में अभियान चलाया गया उनमें गैर-अभियान वाले राज्यों की तुलना में एक महीने से 56 महीने तक के बच्चों की मृत्युदर में कमी आई। अध्ययन के परिणामों में कहा गया है कि भारत में खसरे से शिशुओं की मौत के मामलों में कमी लाई जा सकती है, हालांकि इसके लिए भारत के बच्चों में टीकाकरण की दर बढ़ाने पर सतत ध्यान देना होगा और निगरानी रखनी होगी।