कॉटन यार्न में तेज़ी का रुख

नई दिल्ली, 10 मार्च (एजेंसी) : बुनकरों की मांग निकलने तथा बिकवाली कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान सुत बाजार में कोर्स काउंट यार्न के भाव 3/5 रुपए प्रति किलो बढ़ गये। सीमित बिकवाली के कारण कॉटन वेस्ट में तेजी रही। रूई में तेजी का रुख होने तथा उत्तर प्रदेश, हरियाणा व राजस्थान तथा लोकल की बुनकरों की मांग निकलने से कॉटन र्यान के भाव 3/5 रुपए बढ़कर 10 कोन के भाव 100/105 रुपए तथा 20 नम्बर के भाव 130/140 रुपए तथा 2/20 के भाव 140/150 रुपए प्रति किलो हो गये। सीमित बिकवाली के कारण 4 कोन 80/85 रुपए, 6 कोन 85/90 रुपए प्रति किलो पर मजबूत रहे। हैंकयार्न में भी बिकवाली कमजोर होने से 2/4 हैंक यार्न के भाव 85/90, 2/6 के भाव 90/95 रुपए प्रति किलो बोले गये। हौजरी निर्माताओं की मांग निकलने तथा स्टॉकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से 20 नम्बर के भाव 180/185 रुपए, 30 नम्बर के भाव 190/195 रुपए तथा 40 नम्बर के भाव 205/210 रुपए प्रति किलो बोले गये। आवक कमजोर होने तथा कताई मिलों की मांग निकलने से पंजाब की मंडियों में जे-34 रूई के भाव 50 रुपए बढ़कर 4350/4450 रुपए प्रति मन हो गये। ओपन एंड मिलों की मांग निकलने तथा बिकवाली कमजोर होने से कॉटन वेस्ट के भाव 1/3 रुपए बढ़कर फ्लैट स्वीपिंग 75/76 रुपए, वेस्ट प्लांट स्वीपिंग 22/23 तथा कोम्बर के भाव 87/88 रुपए प्रति किलो हो गये। रूई में तेजी का रुख होने तथा ग्राहकी को देखते हुए आगामी सप्ताह में इसमें  मंदे की संभावना नहीं है बाजार मजबूत रह सकता है।