शिरोमणि अकाली दल टकसाली अपने दम पर पंजाब में लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार खड़े करेगा : सेखवां

लुधियाना, 17 मार्च (अ.स.): शिरोममणि अकाली दल टकसाला के महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां ने कहा कि पंजाब जम्हूरी गठबंधन, आम आदमी पार्टी या किसी अन्य पार्टी से समझौता नहीं हुआ जिस कारण अब शिरोमणि अकाली दल टकसाली अपने दम पर पंजाब के 13 लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार खड़े करेगा। स. सेखवां ने यह अभिव्यक्ति लुधियाना में एक समारोह दौरान आल इंडिया सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन के प्रधान तेजिन्द्र सिंह संधू को उनके साथियों सहित शिरोमणि अकाली दल टकसाली में शामिल करने के अवसर पर किया। स. सेखवां ने कहा कि बादलों ने सिक्खी का हनन करते दिल्ली से भाजपा के वर्तमान विधायक मनजिन्द्र सिंह सिरसा को दिल्ली गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के प्रधान बनाकर गुरुद्वारों का प्रबन्ध भाजपा की झोली में डाल दिया है और अब सिरसा भाजपा अनुसार सारा प्रबन्ध चलाएगा। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल ने हमेशा डेरों का सहारा लिया है, परन्तु वह किसी भी डेरे से सहारा नहीं लेंगे। स. सेखवां ने शिरोमणि अकाली दल बादल पर निशाना साधते प्रधान सुखबीर सिंह बादल को नालायक पुत्र कहा और कहा कि उसने पंजाब में अकाली दल को तीसरे नम्बर पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस अवसर पर डा. रत्न सिंह अजनाला वरिष्ठ उपप्रधान, बीर दविन्द्र सिंह वरिष्ठ उपप्रधान, उजागर सिंह वडाली उपप्रधान, अमरपाल सिंह बोनी पूर्व विधायक, करनैल सिंह पीर मुहम्मद महासचिव एवं वक्ता आदि उपस्थित थे।