राम रहीम से पूछताछ के लिए सिट ने सुनारीया जेल अधिकारियों से संपर्क किया

फरीदकोट, 22 मार्च (जसवंत सिंह पुरबा) : ज़िला अदालत ने बरगाड़ी में बेअदबी के पश्चात कोटकपूरा व बहबल कलां गोलीकांड में अब गुरमीत राम रहीम से पूछताछ के लिए सिट को अनुमति दे दी। जे.एम.आई.सी. एकता उप्पल की अदालत से बुधवार को अनुमति मिलने के पश्चात अब सिट की एक उच्च स्तरीय टीम रोहतक की सुनारीया जेलाधिकारियों से संपर्क कर रही है। जहां सजा काट रहे डेरा मुखी से पूछताछ करेगी। सिट ने गोलीकांड की घटनाओं की जांच व जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिर्पोट में सामने आए तथ्यों के आधार पर राम रहीम से पूछताछ करने का फैसला किया है। सिट ने फरीदकोट अदालत में अरजी दाखिल करके अनुमति मांगी थी। सिट के सदस्य आई.जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अदालत से अनुमति मिल चुकी है। टीम रोहतक की सुनारीया जेल में जाकर डेरा मुखी से पूछताछ करेगी।