पाकिस्तान में बढ़ी तेल की कीमतें, 117 रुपए से पार हुई पेट्रोल की कीमत

इस्लामाबाद, 01अप्रैल - पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में छह रुपए प्रति लीटर की बढ़ौतरी की गई है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और देश की मुद्रा में गिरावट के कारण कीमतें बढ़ी हैं। तेल और गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा जो सिफारिशें की थीं, उनकी तुलना में कीमतें लगभग आधी बढ़ाईं गई हैं। मंत्रालय के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमत छह रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़कर क्रमवार 98.89 और 117.43 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं। मिट्टी का तेल और हलका डीजल तीन-तीन रुपए बढ़कर क्रमवार 89.31 रुपए और 80.54 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमत जुलाई, 2018 के बाद अब सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची हैं।