बादल को चुनाव लड़ाने की बात ने कांग्रेस की जीत को यकीनी बनाया : जाखड़

पठानकोट, 19 अप्रैल (संधू) : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व लोकसभा हल्का गुरदासपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ की ओर से आज लोकसभा चुनावों को मुख्य रखते हुए स्थानीय वार्ड नम्बर-22 कांशी नगर में पठानकोट के पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय राम स्वरुप बागी के घर कांग्रेसी वर्करो के साथ सीनीयर कांग्रेसी नेता विजय बागी व अजय बागी की अध्यक्षता में एक भारी चुनावी मीटिंग हुई। जिसमें सुनील जाखड़ के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस अनिल विज, जाट महासभा के अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य अवतार सिंह कलेर ने विशेष तौर पर शामिल हुए। कांग्रेसी वर्करो के साथ मीटिंग के दौरान संबोधन करते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि लोकसभा चुनावों को मुख्य रखते हुए कांगे्रसी वर्कर पूरी तरह तैयार रहें व कांग्रेस पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि हरेक राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार का डोप टैस्ट होना चाहिए बल्कि इस तरह की मशीन की इजाद होनी चाहिए जिससे राजनीतिक नेताओं के विश्वास के स्तर को भी मापा जा सके। उन्होंने कहा कि आज अकाली दल को क्या जरुरत पड़ गई कि 93 वर्षीय बुजुर्ग सीनीयर नेता प्रकाश सिंह बादल को अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की ओर से चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है जबकि प्रकाश सिंह बादल की आयु आराम करने की है। जिससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस की जीत पक्की है। इस अवसर पर दविन्द्र मल्हौत्रा ने मंच संचालन बाखूबी किया।