पाक को एक बूंद भी पानी नहीं देंगे : शेखावत

शाहपुर कंडी, 22 जनवरी (अ.स.) : बहु उद्देशीय रणजीत सागर डैम की दूसरी इकाई शाहपुर कंडी डैम के तेज़ी से चल रहे काम का निरीक्षण करने के उद्देश्य से भारत सरकार के जल स्त्रोत मंत्री राजिंदरा सिंह शेखावत द्वारा आज अपनी टीम से निर्माणाधीन शाहपुर कंडी डैम का दौरा किया गया। रणजीत सागर डैम पर शाहपुर कंडी डैम के मुख्य इंजीनियर एस.के. सुलजा ने उनको चल रहे काम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। केन्द्रीय मंत्री ने चल रहे काम की बरीकी से जांच पड़ताल करते हुए बाकी रहते कामों को तेज़ी से करने की हिदायत दी है और कहा कि भारत का अधिक पानी भारत में ही उपयोग किया जाएगा, एक बूंद पानी भी पाकिस्तान को नहीं जाने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस डैम के निर्माण के लिए फंडों की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस डैम के निर्माण का 86 प्रतिशत खर्चा केन्द्र सरकार दे रही है और निर्धारित समय पर पूरा हो जाएगा। इस डैम के निर्माण से जम्मू-कश्मीर को भी लाभ होगा। लगभग 200 गांवों को पीने वाला पानी मुहैया करवाया जाएगा। इस डैम के निर्माण से रावी दरिया और जम्मू-कश्मीर जैसे दरिया का पानी जो कि पाकिस्तान को जा रहा है, उस पानी को शाहपुर कंडी डैम से बिजली तैयार करने के लिए प्रयोग किया जाएगा और पंजाब और जम्मू के विकास में अहम योगदान डालेगा। इस मौके उनके साथ सिंचाई विभाग के विशेष सचिव करनेश शर्मा, यू.बी.डी.सी. के मुख्य इंजीनियर जसबीर सिंह संधू, डी.सी. पठानकोट जी.एस. खैहरा, एस.एस.पी. दीपक हिलोरी, निगरान इंजी. नरेश महाजन, लखविंदर सिंह, एस.के. सैनी के अलावा जम्मू-कश्मीर से सोमा कंपनी के अधिकारी हाजिर हैं।