तलवंडी भाई (फिरोज़पुर) में तीन और लोग आए कोरोना पॉजिटिव
तलवंडी भाई, 24 जून - (कुलजिन्दर सिंह गिल) - तलवंडी भाई में कोरोना वायरस के तीन और पॉजिटिव केस सामने आए हैं। उक्त तीनों लुधियाना के अस्पताल में दम तोड़ने वाले कोरोना पॉजिटिव विपन कुमार के पारिवारिक मैंबर हैं।