छोटे बजट की फिल्में ज्यादा पसंद हैं नुसरत भरुचा

फिल्म ड्रीमगर्ल के बाद छलांग फिल्म में भी अभिनेत्री नुसरत भरुचा के परर्फोमेंस को काफी नोटिस किया गया। अब जाकर छोटे बजट की फिल्मों में उनकी स्थिति काफी अच्छी बनी है। इन दिनों नुसरत हुड़दंग,छोड़ी जैसी जिन फिल्मों में काम कर रही है,उनमें कोई बड़ा नाम नहीं है। पर उनके लिए संतोष करने की बात यह है कि इन फिल्मों की लीड एक्ट्रेस वह है। उनकी फिल्म हुड़दंग की शूटिंग जहां इलाहाबाद में हुई है,वही पिछले दिनो छोड़ी की शूटिंग उन्होने मध्य प्रदेश के कुछ अंचलों में की है। इन फिल्मों की दूसरी अच्छी बात यह है कि टी सीरिज जैसा बडा बैनर इन फिल्मों को प्रोड्यूस कर रहा है। खबर है कि भूषण कुमार इन दिनों उन पर कुछ ज्यादा मेहरबान है। मारजावां,छलांग जैसी उनकी पिछली कई फिल्मों के निर्माण में भूषण कुमार की हिस्सेदारी थी। नुसरत अब इस तरह की खबरों को ज्यादा तवज्जो नहीं देती है। वहं कहती है,‘ ज्यादातर अभिनेत्रियों के लिए ही इस तरह की खबरें एक आम बात है। कभी किसी हीरो या किसी अन्य व्यक्ति के साथ हमारी दोस्ती को हाइप करने मेें मीडिया को कुछ ज्यादा मजा आता है। फिर आपको यदि इंडस्ट्री में जीना-मरना है,तो इस तरह की खबरों के साथ आपको सहज रुप से दोस्ती करनी पड़ेगी। खैर,अरसे बाद मुझे एक्टिंग का अलग ट्रेक मिला है। जिसमें मैं बहुत संभल-संभल कर पांव रख रही हूं।’आज छोटे बजट की फिल्मों को लेकर वह कुछ ज्यादा ही व्यस्त है। ऐसे फिल्मों का सेटअप बहुत ज्यादा बड़ा नहीं होता है। इनमें नए दौर के किसी हीरो  साथ उनकी जोड़ी बनाई जाती है। इन फिल्मों की एकमात्र चर्चित एक्टर वही होती है। इसलिए नुसरत ने भी ऐसी फिल्मों को झट लपक लेना ठीक समझा है। वह बताती है,‘ मैं बहुत ज्यादा सौदर्य प्रसाधन का उपयोग नहीं करती हूं। मैं जिम भी रोज नहीं जाती हूं। इसकी बजाय घर में रोज एक घंटे एक्सरसाइज करना मैं कभी नहीं भूलती हूं। मेरे एक्सरसाइज में योग विशेष तौर पर शामिल है। मैं कहीं भी रहूं,रोज सुबह कुछ देर योग करना कभी नहीं भूलती हूं। असल में रोज योगाभ्यास से दिन की शुरुआत करने पर मैं दिन भर अपने आपको बहुत तरोताजा महसूस करती हूं। 

- असीम चक्रवर्ती