कोरोना का कहर! संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार

 *दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों वाला तीसरा देश बना भारत

नई दिल्ली, 04 मई देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत ऐसा दूसरा देश है, जहां 2 करोड़ से ज्यादा संक्रमितों की संख्या पहुंच गई है। संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि महज 137 दिन में मामले एक करोड़ से 2 करोड़ के पार पहुंच गए हैं। जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख 22 हजार 666 हो गई है। सबसे ज्यादा मौतों वाले देशों में भारत मैक्सिको को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गया है।