मिताली राज क्रिकेट से संन्यास लेने को तैयार 

राजस्थान के शहर जोधपुर में 3 दिसम्बर, 1982 को जन्मी मिताली राज भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी है। इसके अतिरिक्त वह महिला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 7000 से अधिक रन बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी है। 2005 से कप्तानी की कमांड संभालते हुए मिताली राज ने भारतीय क्रिकेट का बहुत ही सूझबूझ से नेतृत्व किया। अपने बढ़िया खेल प्रदर्शन और योग्य कप्तानी के कारण वह बहुत से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं जिसमें विसडैन लीडिंग वूमैन क्रिकेटर इन द वर्ल्ड 2017, अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री पुरस्कार  शामिल हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक प्रैस कांफ्रैंस में ज़िक्र किया था कि 2022 में होने वाला 50 ओवर का विश्व कप उनके 23 वर्षी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंतिम टूर्नामैंट होगा। मिताली राज का कहना है कि बढ़िया प्रदर्शन के लिए उन्होंने टीम में काफी परिवर्तन करने हैं, बेहतरीन सीम गेंदबाजों की भी तलाश कर रहे हैं। कोविड के संबंध में उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि हम बुरे दौर में से गुजर रहे हैं परन्तु अपना फिटनैस का ध्यान रखना हमारा दायित्व है, मैं भी अपनी फिटनैस पर बहुत कार्य कर रही हूं। आप सभी को भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह उनके खेल का अंतिम चरण होगा, परन्तु मुझे भावनात्मक तौर पर मज़बूत रहने की ज़रूरत है क्योंकि विश्व कप से पहले बहुत ही कम दौरे होंगे। भारतीय महिला टीम को 4-4 दो पक्षीय सीरीज़ खेलनी हैं जिसमें इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड का विदेशी दौरा होगा। फिर इसी बीच वैस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलु सीरीज़ शामिल है। उन्होंने कहा कि अब से प्रत्येक दौरा बल्लेबाज के तौर पर मेरे लिए अहम है और साथ ही मुझे विश्व कप के लिए टीम तैयार करनी है तथा खिलाड़ियों को एकजुट करना है। उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि इस अंतिम सफर के दौरान अपने देश की झोली में विश्व कप का खिताब डालूं। मिताली राज एक बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान के रूप में हमेशा खेल प्रेमियों के दिलों पर राज करती रहेगी। 

-मो. 97791-18066