निजी नौकर की तरह काम करेगा टेस्ला रोबोट, अगले साल तक होगा तैयार

सेन फ्रांसिस्को, 21 अगस्त - टेस्ला के सीईओ और मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क ने एक बड़ा ऐलान किया है। मस्क ने कहा है कि टेस्ला एक ह्यूमनॉयड रोबोट बना रही है जो घर में नौकर की तरह काम करेगा। अगले साल तक इसका प्रोटोटाइप भी तैयार कर लिया जाएगा। इसे ऐसे खतरनाक या उबाऊ कामों के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें लोग करना पसंद नहीं करते हैं। यह रोबोट 5.8 फीट लंबा और 125 पाउंड वजनी होगा।