पुलिस ने प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस का काफिला रोका

लखनऊ, 20 अक्टूबर - कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके काफिले को पुलिस ने आगरा जाते समय रोका। इस मोके प्रियंका गांधी वाड्रा का कहना था कि जब मैं पार्टी कार्यालय के अलावा किसी अन्य स्थान पर जाने की कोशिश करती हूं, तो वे (प्रशासन) मुझे रोकने की कोशिश करते हैं... इससे जनता को भी असुविधा हो रही है।

#पुलिस
#ने
#प्रियंका
#गांधी
#सहित
#कांग्रेस
#का
#काफिला
#रोका