मुंबई एयरपोर्ट पर 18 केन्याई महिलाओं के पास से 4 किलो सोना जब्त

मुंबई, 19 दिसंबर - मुंबई सीमा शुल्क से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 18 केन्याई महिलाओं को 2 करोड़ रुपये मूल्य के 4 किलो सोने के साथ हिरासत में लिया गया। इन महिलाओं ने सीमावर्ती हिस्से में मसाला बोतलों, अंडरगारमेंट्स और जूतों में सोना छुपाया था। 

#मुंबई
#अंतरराष्ट्रीय
#हवाईअड्डे
#पर
#18
#केन्याई
#महिलाओं
#के
#पास
#से
#4
#किलो
#सोना
#जब्त