अब ओटीटी एक अच्छा प्लेटफार्म है प्राची

दो साल बाद ही प्राची देसाई ने छोटे पर्दे से, बड़े पर्दे पर छलांग लगा दी। डेब्यू फिल्म ‘रॉक ऑन’ में वह साक्षी नाम की लड़की के लीड रोल में नजर आईं।  ‘एक विलेन’  में प्राची देसाई सिर्फ एक स्पेशल सांग में नजर आई थीं। प्राची देसाई ने अपने करियर में बदलाव लाने के लिए एक लंबा इंतजार किया, तब कहीं जाकर उन्हें यह मुकाम हासिल हो सका।  पूरे 4 साल बाद इस साल उन्होंने फिल्म ‘साइलेंस: कैन यू हियर इट’ से कमबैक किया। इसमें वे पहली बार एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आईं। उनके अपोजिट मनोज बाजपेयी थे। इसे ओटीटी पर ऑन स्ट्रीम किया गया। प्राची देसाई इन दिनों ‘कोष’ और ‘मस्खरा’ फिल्में कर रही हैं। चार वर्षों तक पूरी तरह से एंटरटेनमेंट दुनिया से दूरी बनाये रखने पर प्राची देसाई ने कहा कि  असल में मुझे कुछ अलग किस्म के रोल करने थे और मुझे उसी मौके का इंतजार था। इन चार सालों में जिस तरह के रोल्स मुझे ऑफर हो रहे थे, मुझे लगा कि वह मेरे लिए ठीक नहीं हैं, इसलिए उन रोल्स को मैंने जाने दिया और इंतजार किया। लेकिन इस बीच काफी वक्त गुजर गया।  ‘साइलेंस’ कैन यू हियर इट’ में एक पुलिस वाली का किरदार निभाकर अच्छा  महसूस  हुआ।  मुझे जब यह रोल ऑफर हुआ, मुझे लगा कि यह मेरे लिए एकदम नया है। जिस तरह का रोल चाहती थी, यह वैसा ही था। मन के किसी कोन से आवाज आई कि, मुझे यह करना चाहिए।  जो कुछ होता है, अच्छा ही होता है। पिछले कुछ वर्षों से ओ.टी.टी. का दायरा काफी बढ़ा है। मुझे लगता है कि थियेटर्स के अलावा अब हमें ओ.टी.टी के रूप में अच्छा प्लेटफार्म मिल चुका है और इसका हमें ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिए। (अदिति)