आभूषणों का रखें ध्यान


आदिकाल से आभूषणों के प्रति नारी की ललक रही है। सुन्दर एवं आकर्षक गहने नारी के सौंदर्य एवं व्यक्तित्व में चार चांद लगा  देते हैं। गहने चाहे सोने, चांदी, पीतल एवं मोती आदि जिस किसी भी धातु के बने हों, यदि उनकी उचित देखभाल, सफाई, रख-रखाव का ध्यान रखा जाए तो सालों साल चलने के बाद भी नये दिखेंगे। इस दिशा में निम्न बातों की ओर ग़ौर करें।
यदि आपके पास गहने अधिक हों तो उन्हें बैंक के लॉकर में सुरक्षित रख दें।
 घर में भी अलग-अलग प्रकार के गहनों को मखमली कपड़े में लपेट कर अलग-अलग डिब्बे में रखें।
गहने पहन कर कदापि न सोएं क्योंकि इससे गहने टूट जाने का डर रहता है।
सिनेमा, पिकनिक एवं भ्रमण के लिए जाते वक्त कम गहने पहनें। जहां तक हो सके, ऐसे स्थलों में नकली या मोती का सेट पहन कर जायें। अजनबी, अपरिचितों से अपने आभूषणों की चर्चा कदापि न करें।
गहने हमेशा पहचान के सुनार से ही बनवायें।
गर्मी के दिनों में गहने पसीने की वजह से काले हो जाते हैं व अपनी चमक खो देते हैं, अत: इस मौसम में गहने उतारने के पश्चात रूई या सूती कपड़े से अच्छी तरह पोंछ कर रखें। 
कामकाजी महिलायें सुविधानुरूप गहने धारण करें।
गहने सलीके से पहनें, न तंग न टाइट। बिछुए अच्छी तरह कसे हों, अंगूठी फिट हो।
 रेशम की डोरी में गुंथे गहनों को पानी में न भीगने दें। (उर्वशी)