इंडस्ट्री में सभी को समान नहीं समझा जाता पंकज त्रिपाठी 

अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना चुके हैं। वह बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्हें कोई भी किरदार दे दो वह उसमें जान डाल देते हैं। पंकज त्रिपाठी ने अपनी ये पहचान बनाने में बहुत मेहनत की है कई सालों तक स्ट्रगल करने के बाद पंकज को ये मुकाम हासिल हुआ है। पंकज त्रिपाठी जल्द ही फि ल्म शेरदिल द पीलीभीत सागा  में नजर आने वाले हैं। वह इन दिनों फि ल्म के प्रमोशन में बिजी हैं हाल ही में पंकज ने इंडस्ट्री के बारे में लोगों की गलत राय के बारे में बात कि इतना ही नहीं उनका मानना है कि इंडस्ट्री में लोग इंसान की वैल्यू बहुत जल्दी डिसाइड कर लेते हैं पंकज त्रिपाठी ने कहा कि बहुत सी मुश्किलों, चैलेंज और कंप्टिशन के बावजूद मैं अपने कंडीशन पर काम कर रहा हूं और लोग इसे स्वीकार कर रहे हैं मैंने बहुत सी रिस्पेक्ट से बड़े प्रोडक्शन हाउस की फि ल्मों को ना कहा है और उन्होंने वह स्वीकार भी किया है  लेकिन हां कई बार मैं इस इंडस्ट्री के बारे में एक चीज बदलना चाहता हूं  वो है। .यहां आर्टिस्ट की वैल्यू बहुत जल्दी डिसाइड कर लेते हो  डिसाइड मत कीजिए, सभी को समान मौके दीजिए मगर फि र भी इसे बिजनेस कहो या इंडस्ट्री, हर किसी को सामान मौके मिलना मुश्किल है।