जम्मू कश्मीर : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर
श्रीनगर, 13 जून- सुरक्षा बलों ने आज उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास मच्छल (कुपवाड़ा) सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें 2 आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। सेना को अंदेशा है कि आतंकियों के अन्य साथी भी इस इलाके में मौजूद हो सकते हैं। इस मामले में सर्च ऑपरेशन जारी है।