गाजियाबाद में निर्माण स्थल पर करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत पर एसीपी निमेश पाटिल का बयान
उत्तर प्रदेश, 25 अगस्त - गाजियाबाद में निर्माण स्थल पर करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत पर एसीपी निमेश पाटिल ने कहा कि आज दोपहर करीब 2 बजे विजय नगर पुलिस स्टेशन में सूचना मिली। सूचना में बताया गया कि निर्माण स्थल पर काम कर रहे 3 मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई है। उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है और जांच जारी है। तीनों मजदूर पश्चिम बंगाल के थे। FIR दर्ज की जा रही है।