ईडी द्वारा चेन्नई में यूनिटेक ग्रुप की 125.06 करोड़ रुपये की ज़मीन कुर्क
नई दिल्ली, 25 सितंबर - प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने यूनिटेक समूह से जुड़े एक मामले में चेन्नई में नल्लांबक्कम स्थित टाउनशिप यूनिवर्ल्ड सिटी के कुछ हिस्सों में बनी 4.79 एकड़ भूमि में से 39.83 प्रतिशत हिस्सेदारी जब्त कर ली है। ईडी ने कहा, "जब्त की गई जमीन की कीमत 125.06 करोड़ रुपये है। इस मामले में अब तक 7,612 करोड़ रुपये की अपराध आय का पता चला है।"