कनाडा का इतिहास वहां पर आतंकवादियों को शरण मिलती रही है:केंद्रीय मंत्री वीके सिंह


नई दिल्ली, 26 सितंबर - कनाडा का इतिहास रहा है कि वहां पर आतंकवादियों को शरण मिलती रही है। सबसे पहले घटना थी जब एयर इंडिया के फ्लाइट को बम से उड़ाया गया और उसमें बब्बर खालसा का नाम आया... मेरा मानना है कि किसी भी सभ्य देश को उसके ख़िलाफ कूटनीतिक परिस्थिति के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसा वहां नहीं हो रहा और इसलिए शायद मन मुटाव है और रिश्तों(भारत-कनाडा के) के अंदर कुछ खटास है... कई लोगों के ख़िलाफ रेड कॉर्नर नोटिस है लेकिन कनाडा ने उनके ख़िलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

#केंद्रीय मंत्री वीके सिंह