उम्मीद करती हूं चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी निभाएगी- प्रियंका चतुर्वेदी 

नई दिल्ली, 6 अक्तूबर - शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "शिवसेना में फूट के बाद जो निर्णय लिया गया, तब सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि इस निर्णय पर दोबारा विचार करना पड़ेगा। जब पार्टी में फूट होती है तो कभी ये नहीं हुआ है कि जो चोरी किया हुआ सामान हैं उसमें चोरों को मान्यता दे दे और मूल मालिक को दरकिनार कर दें... NCP के मामले में भी वैसा ही हो रहा है, एक चुनावी रैली में प्रफुल्ल पटेल जी कहते हैं कि 30 सितंबर तक निर्णय आ जाएगा और अभी बातचीत शुरू हुई है... उम्मीद करती हूं चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी निभाएगी, ना कि किसी दवाब और एजेंडे में भागीदार बनेगा।"