किसान नेताओं का धरना दूसरे दिन भी जारी - उचित मिल मूल्य मिलने पर ही उठाया जाएगा धरना - किसान नेता  

जालंधर, 22 नवंबर (जसपाल सिंह-पवन खरबंदा) - गन्ने के दाम में बढ़ोतरी को लेकर जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर चल रहे धरने के दूसरे दिन किसान नेताओं ने जालंधर-फगवाड़ा हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया है। किसान नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज पंजाब सरकार के साथ गन्ना मिल मालिकों की बैठक है और इस बैठक में गन्ने के दाम में बढ़ोतरी को लेकर किसानों की ओर से की गई मांग पर विचार किया जाएगा और किसानों को उनका हक मिलेगा तभी यह धरना खत्म किया जाएगा अन्यथा पंजाब सरकार के खिलाफ दिया जा रहा धरना इसी तरह अनिश्चित काल तक जारी रहेगा। किसान नेताओं ने कहा कि उन्होंने जालंधर फगवाड़ा राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया है जबकि सर्विस लाइनें पूरी तरह से खोल दी गई हैं, लेकिन पुलिसकर्मी जानबूझकर सर्विस लाइनों पर लोहे के बैरिकेड लगाकर वाहन चालकों को परेशान कर रहे हैं और किसान आंदोलन के खिलाफ भड़का रहे हैं।