प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री ननकाना साहिब में हुई अलौकिक आतिशबाजी

श्री ननकाना साहिब (पाकिस्तान), 28 नवंबर (जसवंत सिंह जस्स) - श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आधी रात को श्री अखंड पाठ साहिब का भोग और धार्मिक दीवान सजने के बाद गुरुद्वारा जन्म स्थान श्री ननकाना साहिब में करीब दो बजे  की गई आतिशबाजी के अलौकिक दृश्य का गुरुद्वारा साहिब में मौजूद लोगों और ननकाना साहिब के निवासियों ने आनंद लिया। 

#प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री ननकाना साहिब में हुई अलौकिक आतिशबाजी