चुनाव के समय हमने कहा था कि जनता वर्तमान की सरकार को नकारने वाली है- गजेंद्र सिंह शेखावत

नई दिल्ली, 24 दिसम्बर - केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, " राजस्थान में जिन गितिवधियों का बोल-बाला हुआ करता था उससे राजस्थान की जनता त्रस्त थी... चुनाव के समय हमने कहा था कि जनता वर्तमान की सरकार को नकारने वाली है। मोदी जी गारंटी को लोगों ने चुना है... यही क्रम 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जारी रहेगा।"

#चुनाव के समय हमने कहा था कि जनता वर्तमान की सरकार को नकारने वाली है- गजेंद्र सिंह शेखावत