चुनाव आयोग पहुंचा कांग्रेस डेलिगेशन, सरकारी विज्ञापनों पर रोक की मांग की

नई दिल्ली, 21 मार्च - कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "हमने चुनाव आयोग को अपनी शिकायतों से अवगत कराया है कि जिस तरह से बीजेपी प्रचार कर रही है, जिन चीजों का विज्ञापन किया जा रहा है और इसके माध्यम से जो बातें कही जा रही हैं, वे भारतीय लोकतंत्र से जुड़े हर व्यक्ति को आहत करती हैं। हमें खुशी है कि हमने जो कुछ मुद्दे ईसीआई के समक्ष उठाए थे, उन पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है और ईसीआई ने हमें इसकी जानकारी दी है...मुझे उम्मीद है कि ईसीआई अपने संवैधानिक अधिकारों के अनुसार काम करेगी।''