तलवंडी भाई में सल्फास खाने से चार लोगो की मौत


 तलवंडी भाई, 23 मई (रविंदर सिंह बजाज) - आज स्थानीय गांव के पास एक पुराने कुएं के पास एक परिवार के चार सदस्यों के सल्फास  खाने की खबर मिली। मौके से मिली जानकारी के मुताबिक युवक अमन गुलाटी और उसकी पत्नी पिंकी गुलाटी ने अपने दो बच्चों के साथ सल्फास पी लिया, बेटी पिंकी गुलाटी की मौके पर ही मौत हो गई और अमन गुलाटी और उसकी बड़ी बेटी की हालत गंभीर है.