विक्रवांडी उपचुनाव: द्रमुक उम्मीदवार ने शुरुआती बढ़त हासिल की


विक्रवांडी (तमिलनाडु): 13 जुलाई द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) ने विक्रवांडी विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव की शनिवार को जारी मतगणना में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है।