इंडोनेशिया: सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
जकार्ता, (इंडोनेशिया) 13 जुलाई- शनिवार को मध्य जावा के बोयोलाली रीजेंसी में सोलो-नगावी टोल रोड पर एक वाहन की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि जब 22 यात्रियों को लेकर एक मिनीबस सुरबाया से योग्यकार्ता जा रही थी, तो वह सामने से आ रहे हल्के ईंट वाले ट्रक से टकरा गई। इस बीच, मिनीबस में चालक सहित 22 यात्रियों में से छह की मौत हो गई।