इंटरस्टेट मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जोगिंदर जियोंग उर्फ जोगा डॉन गिरफ्तार  फिलीपींस से किया गया डिपोर्ट


नई दिल्ली, 2 फरवरी -   इंटरस्टेट मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जोगिंदर जियोंग उर्फ जोगा डॉन उर्फ कांत गुप्ता को हरियाणा पुलिस के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन में स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। सेल का दावा है कि यह जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी और फरार टेररिस्ट अर्श दल्ला व लकी पटियाल का करीबी है। 24 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। जिनमें से हत्या के पांच मामलों सहित 15 मुकदमों में दोषी ठहराया गया है। इस पर हरियाणा पुलिस ने 1.5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था।

# इंटरस्टेट मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जोगिंदर जियोंग