भाजपा या किसी पार्टी की आलोचना करना राष्ट्रपति की आलोचना नहीं है - पप्पू यादव
दिल्ली, 3 फरवरी - राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी के लिए संसदीय विशेषाधिकार हनन नोटिस मिलने पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "राष्ट्रपति का पद देश के 140 करोड़ लोगों के लिए सर्व गर्वित पद भी है और गौरवान्वित सम्मान से उस पद को देखा भी जाता है। भाजपा या किसी पार्टी के बारे में आलोचना करना राष्ट्रपति की आलोचना नहीं है। भाजपा का काम है हमेशा नए सबूतों के साथ मुद्दों से लोगों को दूर रखना। यदि मेरे किसी भी आचरण या मेरे किसी भी विचार से किसी को आहत होगा तो मैं उसे स्वीकार भी करूंगा और माफी भी मांगूंगा। मेरी कोई ऐसी मंशा नहीं थी। वह(राष्ट्रपति का) पद गरिमा का पद है लेकिन संवैधानिक रूप से सरकार की बात ही राष्ट्रपति महोदया कह रही थीं... मेरी ओर से किसी भी परिस्थिति में किसी को भी ठेस पहुंचाने वाली बात नहीं है। मैं कभी ऐसा नहीं चाहूंगा कि मेरे आचरण से किसी को ठेस पहुंचे।"