विपक्ष के नेता ने चीन की तारीफ एक चीनी प्रवक्ता से भी ज्यादा की - किरेन रिजिजू
दिल्ली, 3 फरवरी - लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जब विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) आज बोल रहे थे, तो स्पीकर ने भी 4 बार कहा कि उन्हें अपने दावों की पुष्टि करनी चाहिए। लेकिन उन्होंने बोल दिया और चले गए। विपक्ष का नेता एक जिम्मेदार पद है और उन्हें अपने बयानों को सोच-समझकर पेश करना चाहिए। अगर हम राहुल गांधी के बयान को हल्के में लेंगे, तो भविष्य में भी कोई भी विपक्ष का नेता आएगा और जो मन में आएगा, वो कहेगा और चला जाएगा। उन्हें अपनी बात की पुष्टि करनी चाहिए, अन्यथा चेयर को कार्रवाई करनी चाहिए। आज विपक्ष के नेता ने चीन की तारीफ एक चीनी प्रवक्ता से भी ज्यादा की। राहुल गांधी को 1959 और 1962 में चीन द्वारा छीनी गई सारी जमीन के लिए माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि तब उनके दादा प्रधानमंत्री थे। यह भारत की संसद है और हम अपनी संसद में भारत का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।