पंजाब पुलिस के 6 कर्मचारी Dope Test में फेल! बिना ट्रेनिंग के भेजा वापस
होशियारपुर, 26 मई (बलजिंदरपाल सिंह)- पुलिस रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (पीआरटीसी) में प्रारंभिक प्रशिक्षण के लिए पुलिस रिक्रूट जहान खेलां पहुंचे। डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद सैनिकों को बुनियादी प्रशिक्षण दिए बिना ही वापस भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि लुधियाना, पटियाला और तरनतारन ज़िलों से संबंधित उक्त जवान पंजाब पुलिस में नए कांस्टेबल के तौर पर भर्ती हुए थे।
#पंजाब पुलिस के 6 कर्मचारी Dope Test में फेल! बिना ट्रेनिंग के भेजा वापस