ऑपरेशन सिंधु: ईरान से 272 भारतीय और तीन नेपाली नागरिक दिल्ली पहुंचे
नई दिल्ली, 26 जून - 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत ईरान से एक विशेष फ्लाइट 272 भारतीय और तीन नेपाली नागरिकों को लेकर कल देर रात दिल्ली पहुंची। ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से अब तक कुल 3,426 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू किया गया है।
#ऑपरेशन सिंधु: ईरान से 272 भारतीय और तीन नेपाली नागरिक दिल्ली पहुंचे