अब टेक्निकल राजद है: पप्पू यादव
पटना, 11 अक्तूबर बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन में सीटों के बटवारे पर कहा, "...पहले जो राजद थी वह 'मास' पार्टी थी लेकिन अब टेक्निकल राजद है। अब आप टेक्निकल चीजों में ही फंस जाएंगे तो देरी तो होगी ही। पहले भी हमने कहा कि आप अपने सभी गठबंधन दलों को सम्मान दीजिए... कांग्रेस के हक को या कांग्रेस के सम्मान को राहुल गांधी के रहते तो कोई छीन नहीं सकता..."
#पप्पू यादव