कुछ ही घंटों बाद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट  

लखनऊ, 29 अप्रैल - यूपी बोर्ड के इंटर और हाईस्कूल के रिजल्ट रविवार 29 अप्रैल यानि आज आने वाले हैं लेकिन रिजल्ट आने से पहले ही 12 लाख स्टूडेंट्स फेल हो चुके हैं। दरअसल इन स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड की परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी। ऐसे स्टूडेंट्स को फेल ही माना जाता है। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक इस साल बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 66 लाख 37 हजार 18 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 29,81,327 स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा देने के लिए और 36,55,691 स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्टर हुए थे, लेकिन करीब 12 लाख स्टूडेंट्स ने नकल रोकने के लिए प्रशासन द्वारा किए गए सख्ती की वजह से ये परीक्षा छोड़ दी थी।