पिछले शासनकाल के दौरान झूठे मामले दर्ज करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही को निर्णायक नतीजों तक पहुंचाया जायेगा - बदनौर
चंडीगढ़, 12 फरवरी - (विक्रमजीत सिंह मान) - पंजाब के राजपाल वीपी सिंह बदनौर के भाषण के साथ आज 15वीं विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया। इस मौके पर पंजाब सरकार की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए राज्यपाल ने जोर देते हुए कहा कि पिछले शासनकाल के दौरान झूठे मामले दर्ज करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जस्टिस महताब सिंह गिल के नेतृत्व वाले जांच कमीशन की सिफारिशों के मुताबिक जारी हैं और इनको निर्णायक नतीजे तक पहुंचाया जायेगा। इसी तरह बदनौर ने राज्य में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटनाओं के मामले की जांच करने वाले जस्टिस रणजीत सिंह की अध्यक्षता वाले कमीशन, जिसने कि साल 2015-16 दौरान इन मामलों की जांच की, की सिफारिशों को अपनाने के लिए सरकार वचनबद्धता भी अभिव्यक्त की और कहा कि इनको किसी तर्कपूर्ण निष्कर्ष पर पहुंचाया जायेगा।