बैंस लुधियाना से होंगे लोकतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी

लुधियाना, 5 अप्रैल (कविता खुल्लर): पंजाब जमहूरी गठबंधन (पी.डी.ए.) की सहयोगी पार्टी लोक इंसाफ पार्टी की ओर से पार्टी के सरंक्षक व विधायक जत्थे. बलविंद्र सिंह बैंस ने आज पार्टी के मुख्य कार्यालय कोट मंगल सिंह नगर में जयकारों की गूंज में पार्टी प्रधान व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस को लोकसभा हलका लुधियाना से पी.डी.ए. का प्रत्याशी घोषित किया है। स. बैंस को उम्मीदवार घोषित करने संबंधी अजीत समाचार ने पहले ही खुलासा कर दिया गया था। जत्थेदार बैंस ने कहा कि पार्टी की ओर से अपने हिस्से की 4 लोकसभा सीटों में से लुधियाना से सिमरजीत सिंह बैंस, फतेहगढ़ साहिब से मनविंद्र सिंह ग्यासपुरा, संगरूर से जस्सी जसराज को उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जबकि लोकसभा हलका अमृतसर से प्रत्याशी की घोषणा 3 दिनों के भीतर कर दी जायेगी।  पंजाब एकता पार्टी ने बठिंडा, खंडूर साहिब, फरीदकोट, बहुजन समाज पार्टी ने जालंधर, आनंदपुर साहिब, होशियारपुर, आर.एम.पी. पासला ने हलका गुरदासपुर, सी.पी.एम. ने फिरोजपुर, नया पंजाब पार्टी ने पटियाला से प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी है। लिप प्रमुख व लोकसभा हलका लुधियाना से प्रत्याशी स. बैंस ने कहा कि पी.डी.ए. की ओर से केंद्र में नई बनने वाली सरकार में भाजपा व कांग्रस को समर्थन देने की बजाए तीसरे बदल को समर्थन दिया जायेगा और पी.डी.ए. चाहता है कि देश की प्रधानमंत्री एक दलित लड़की व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती बने। उन्होंने कहा कि देश को असल में विकास के राह पर लाने के लिए व हर वर्ग की भलाई के लिए केंद्र में तीसरे बदल की सरकार बननी बहुत जरूरी है।