बादलों को घेरते-घेरते राजा वड़िंग खुद चुनाव आयोग के शिकंजे में उलझे


मंडी किल्लयांवाली, 23 अप्रैल (इकबाल सिंह शांत) : गत दिवस गांव बादल में गरीब माली राम शरण के घर रात बिताकर बादलों को घेरने वाले कांग्रेस उम्मीदवार राजा वड़िंग चुनाव आयोग के शिकंजे में उलझ गए हैं। चुनाव आयोग ने किसी को वोट डालने के लिए मानसिक  तौर पर अपने हक में तैयार करने के आरोप में अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को आज नोटिस नम्बर 727 जारी किया है। गत दिवस गांव बादल में गरीब माली राम शरण के घर से जाते समय कांग्रेस उम्मीदवार ने उसे पांच हज़ार रुपए दिए थे। चुनाव आचार संहिता के दौरान किसी को नकदी देना या उसे नकदी देकर वोट के लिए तैयार करना भी सीधे तौर पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। यह गम्भीर मामला ध्यान में आने पर चुनाव आयोग ने वड़िंग से अगले 24 घंटे में जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि बठिंडा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी तय होने के पश्चात् सीधे तौर पर बादलों के साथ टक्कर लेने के लिए गत दिवस गांव बादल में गरीब माली परिवार के घर रात ठहरे थे। इस अवसर पर उन्होंने बादलों पर अपने पुश्तैनी गांव बादल के ही गरीबों की सुध न ले सकने के आरोप लगाए थे।
दूसरी रात मिड्डूखेड़ा के बिजली मैकेनिक के घर बिताई
बठिंडा से कांग्रेस उम्मीदवार राजा वड़िंग द्वारा गरीब के घर रात ठहरने की राजनीतिक चाल आज दूसरे दिन भी बरकरार रही। 
उन्होंने गत रात्रि लम्बी क्षेत्र में प्रसिद्ध गांव मिड्डूखेड़ा में बिजली मैकेनिक राजू सिंह के घर बिताई। रात काफी देर पहुंचे राजा ने गत दिवस की तरह ही राजू के घर चूल्हे के पास बैठकर ताज़ा तैयार रोटी खाई। उन्होंने इस दौरे को सोशल मीडिया पर लाइव भी किया और बादलों के नज़दीकी नेता व अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तेजिंदर सिंह मिड्डूखेड़ा के गांव में दो-दो स्कूलों के बावजूद सैकेंडरी शिक्षा की कमी व अन्य मसलों को उठाकर जमकर जुबानी जंग तेज़ की।