चुनाव आयोग ने वैटरनरी इंस्पैक्टरों की ड्यूटियां वापस लीं

चंडीगढ़, 16 मई (सुरजीत सिंह सत्ती): पंजाब में वैटरनरी इंस्पैक्टरों की चुनाव में लगी ड्यूटियां पंजाब राज चुनाव कार्यालय द्वारा वापस ले ली गई हैं। यह जानकारी चुनाव आयोग पंजाब के सीनियर स्टैंडिंग कौंसल एडवोकेट गगन प्रदीप सिंह बल्ल ने हाईकोर्ट बैंच को यह जानकारी वैटरनरी इंस्पैक्टरों की एक कर्मचारी संगठन द्वारा दाखिल याचिका की सुनवाई दौरान दी। चुनाव आयोग के जवाब उपरांत जस्टिस राजन गुप्ता की इकहरी बैंच ने यह मामला समाप्त कर दिया है। दरअसल कर्मचारी संगठन ने याचिका दाखिल करते कहा था कि वैटरनरी इंस्पैक्टरों की ड्यूटी चुनाव में नहीं लगाई जा सकती, लिहाज़ा उनकी ड्यूटियां काटी जाएं। इस पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा था, जिस पर एडवोकेट बल्ल ने हाईकोर्ट का ध्यान दिलवाया कि पशुओं की बीमारियों की रोकथाम के लिए व रोज़ाना दूध की सप्लाई के लिए फील्ड में वैटरनरी कंपाऊडरों की उपलब्धता हर समय मौजूद रखने के उद्देश्य से पंजाब सरकार द्वारा कंपाऊडरों  व वैटर्नरी डाक्टरों को चुनाव ड्यूटी से छूट दी हुई है व कुछ समय पहले पंजाब सरकार द्वारा कंपाऊडरों की संज्ञा बदल कर इंस्पैक्टरों का नाम दे दिया, परन्तु इस बात की जानकारी चुनाव आयोग को नहीं दी गई व इस कारण वैटरनरी इंस्पैक्टरों की ड्यूटियां लगा दी गई थी, परन्तु बुधवार को ही एक पत्र जारी करके सरकार को वैटरनरी इंस्पैक्टरों व चुनाव ड्यूटी पर छूट प्राप्त और सरकारी स्टाफ को चुनाव ड्यूटियों से फारिग करने के लिए कह दिया गया है। इस पर होशियारपुर ज़िला में डयूटियां न काटे जाने की बात याचिकाकर्ता द्वारा कही गई, परन्तु चुनाव आयोग ने बैंच को बताया कि डिप्टी कमिश्नर को ड्यूटी से छूट का आदेश भेज दिया गया है। इस पर मामले का निपटारा हो गया है।