शिक्षा विभाग द्वारा 6वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों के सामाजिक विज्ञान के मेले करवाने का फैसला

पोजेवाल सरां, 25 मई (नवांगराईं) : पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से सामाजिक शिक्षा विषय के गुणात्मक सुधार के लिए समूह सरकारी माध्यमिक/हाई/सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में पढ़ते पंजाब पढ़ो पंजाब सामाजिक शिक्षा प्रोजैक्ट चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत शिक्षा विभाग की तरफ से 27 मई से 29 मई तक किसी एक दिन हर स्कूल की तरफ से सामाजिक विज्ञान मेला करवाया जाएगा। यह सामाजिक विज्ञान मेला 6वीं से 10वीं तक के बच्चे की तरफ से लगाया जाएगा। इस संबंधित डायरैक्टर एस.सी.ई.आर.टी. पंजाब की तरफ से जारी हिदायतों में कहा गया है कि इस मेले में 6वीं से 10 वीं तक की सामाजिक विज्ञान विषय क्रियाओं की प्रदर्शनी लगाई जाए। यह मेला हर स्कूल के लिए लगाना ज़रूरी होगा और 6वीं से 10वीं तक के हर बच्चों का भाग लेना भी ज़रूरी होगा। इस मेले की तैयारी की पूरी ज़िम्मेदारी स्कूल प्रमुख की होगी। इस मेले दौरान एस.एम.सी सदस्यों, बच्चों के मां-बाप को ज़रूर बुलाया जाएं। ब्लॉक स्तरीय और ज़िलास्तरीय सामाजिक विज्ञान मेले जुलाई महीनों में लगाए जाएंगे। इस सामाजिक विज्ञान मेलों में सामाजिक विषय के साथ संबंधित नक्शे, माडल, वर्किंग मॉडल, चार्ट, भारी बेसिक मॉडल आदि बना कर इन की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इतना सामाजिक मेलों की स्कूलों की तरफ से अब से ही तैयारी शुरू कर दी है।