भारतीय टीम के पास गलतियां सुधारने का आखिरी मौका

कार्डिफ, 27 मई (वार्ता) : न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्वकप के अपने आखिरी अभ्यास मैच में मंगलवार को बंगलादेश के खिलाफ अपनी गलतियां सुधारने का प्रयास करेगी ताकि टूर्नामेंट में वह ऊंचे मनोबल के साथ उतर सके। भारतीय टीम आईसीसी विश्वकप में 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। हालांकि अपने पिछले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका प्रदर्शन शर्मनाक रहा था और टीम 39.2 ओवर में मुश्किल से 179 रन बना सकी थी। इस मैच में कीवी टीम ने उसे 77 गेंदे शेष रहते हुये छह विकेट से पराजित कर दिया था। भारत का बल्लेबाज़ी क्रम इस मैच में फ्लॉप रहा और रोहित शर्मा तथा शिखर धवन की स्टार ओपनिंग जोड़ी कुल तीन रन ही जोड़ सकी जबकि दोनों ओपनरों पर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने की सबसे अहम जिम्मेदारी है। वहीं खुद पहली बार विश्वकप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली भी 24 गेंदों में 18 रन ही बना सके। वहीं इंग्लैंड की पिचें किसी भी टीम के लिये चुनौतीपूर्ण हैं, ऐसे में भारतीय गेंदबाज़ों को भी इस पर खुद को साबित करना होगा।