पाक प्रधानमंत्री के लिए सांप की चमड़ी से बनाई गईं सैंडल ज़ब्त

अमृतसर, 3 जून (सुरेन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए सांप की चमड़ी से बनाई गईं सैंडलों को खैबर पखतूनखवा के जंगली जीव विभाग ने जब्त कर लिया है। विभाग के अधिकारी ने बताया कि पक्की सूचना के आधार पर ये सैंडल अफगान चप्पल हाऊस नामक जूतियों की दुकान से जब्त की गईं हैं। हालांकि दुकान के मालिक नूरदीन सिनवारी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि सांप की चमड़ी अमेरीका से किसी ने भेजी थी इससे एक जोड़ी उसके लिए व दूसरा जोड़ा प्रधानमंत्री इमरान खान के बनाया गया है। वहीं वातावरण मंत्री इस्ताक उमर ने कहा कि यह गैर-कानूनी है चाहे किसी व्यक्ति विशेष के लिए ये सैंडल बनाई गई हों। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सज़ा दी जाएगी।